Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलमां भारती के असंख्य वीरों के बलिदान व संघर्ष की याद दिलाता...

मां भारती के असंख्य वीरों के बलिदान व संघर्ष की याद दिलाता है स्वतंत्रता दिवस : महीपाल

पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में की शिरकत

कैथल । शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि 15 अगस्त का यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि वह दिन है जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर और असहनीय यातनाएं सहन कर हमें आजादी दिलवाई थी। आज पूरा भारत आजादी के उत्सव में तिरंगामय है। भारत को सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्व में

अग्रणी बनाने में सभी नागरिक योगदान दें और संकल्प लें कि चाहे कैसी भी चुनौती हो हम अपने देश की गरिमा, उसकी अखंडता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे। यही संकल्प, यही कर्म और यही त्याग हमारी ओर से हमारे अमर शहीदों के प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। शिक्षा मंत्री पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में

ध्वजारोहण के उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में पहुंचते ही राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड की सलामी ली। समारोह में पहुंचने से पहले मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अपने संदेश में शिक्षा मंत्री ने सभी जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और देश की सीमाओं पर तैनात

वीर सैनिकों को प्रणाम किया। इसके साथ ही उन्होंने ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है। डीसी प्रीति ने मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा को स्मृति चिन्ह देकर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया।


स्कूली बच्चोंं ने बिखेरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा
जिले भर के करीब दो हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने मास पीटी, डंबल एवं लेजियम शो का प्रदर्शन किया। एईसी रमेश चहल ने इन बच्चों का मार्गदर्शन किया। इसके बाद डीएवी पब्लिक स्कूल पूंडरी के बच्चों ने योग का प्रदर्शन किया। इसके

बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चोंं की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के आयोजन से खुश होकर जिला प्रशासन को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इसमें से 21 हजार रुपये परेड का नेतृत्व कर रहे डीएसपी ललित यादव को, 11 हजार रुपये मुख्य ड्रिल इंस्ट्रक्टर एएसआई अजय को देने की घोषणा की।

परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ये टीमें रही विजेता
समारोह में आयोजित परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम, पुरुष पुलिस की टुकड़ी द्वितीय व स्काउट की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुपाश्र्व जैन पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम, राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल की टीम ने द्वितीय व आरकेएसडी पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर एडीजे अमित कुमार गर्ग, एडीजे अनूपमिश मोदी, एसीजे विनोद कुमार, जेएमआईसी संदीप कौर, जेएमआईसी तुषार शर्मा, सिविल जज महादेव मित्तल मौजूद रहे। वहीं भाजपा जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कुमार गुर्जर, पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत, जिला महामंत्री सुरेश संधू व मनीष शर्मा, आदित्य

भारद्वाज,कुशलपाल सैन, सतबीर भाणा के अलावा अधिकारियों में शुगर मिल एमडी कृष्ण कुमार, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार राविश, एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीए बाबू लाल, डीएचओ हीरा लाल सहित जिले भर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद डीसी प्रीति, एसडीसी दीपक बाबू लाल करवा, एसडीएम अजय

कुमार, एमडी शुगर मिल कृष्ण कुमार, सीएमओ डा. रेनू चावला, डीआईपीआरओ नसीब सैनी, एआईपीआरओ अमित कौशिक ने मरीजों को रेडक्रॉस की ओर से फल भी वितरित किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments