Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलराशनलाइजेशन पॉलिसी के विरोध में तीनों विभागों के एसई कार्यालय पर धरने...

राशनलाइजेशन पॉलिसी के विरोध में तीनों विभागों के एसई कार्यालय पर धरने देगी पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन

कैथल । हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन संबंध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी की बैठक जवाहर पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान दलबीर सिंह व संचालन जिला सचिव राजकुमार चहल ने किया। उन्होंने बताया कि 19 और 20 अगस्त को राज्य कमेटी के आह्वान पर सरकार की राशनलाइजेशन पॉलिसी के

विरोध में तीनों विभागों के एसई कार्यालय पर धरने देगी। सरकार रेशनलाइजेशन पॉलिसी के तहत तीनों विभागों से फील्ड के हजारों पद खत्म कर रही है, इसको प्रदेश का कर्मचारी बिल्कुल भी सहन नहीं करेगा। 19 अगस्त को जन स्वास्थ्य विभाग के एसई कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें जिला कुरुक्षेत्र के कर्मचारी भी शामिल होंगे। 20

अगस्त को एसई सिंचाई विभाग और बी एंड आर कार्यालय पर धरना दिया जाएगा जिसमें जिला जींद के कर्मचारी साथी भी शामिल होंगे। अगर सरकार इन आंदोलनों के बाद भी बाज नहीं आई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अगर सरकार नहीं मानती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा जिसमें तीनों विभागों के मंत्रियों के आवास का घेराव आदि

शामिल हैं। जिला कमेटी की मीटिंग में राज्य महासचिव जरनैल सिंह, ओमपाल भाल, पृथ्वी सिंह जिला चेयरमैन, जिला उपप्रधान कर्मचंद नैन, जिला सहसचिव सुरेश कुमार, जिला ऑडिटर राजेश कुमार, जिला कैशियर सतीश कुमार, जिला संगठन सचिव राजकुमार नापा व रमेश कुमार विशेष तौर पर शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments