पंजाब सरकार मानी गई मांगों को लागू करें अन्यथा होगा आंदोलन : सिवाच
कैथल । हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, सुमेर सिवाच ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी मेंबर सरबत सिंह पूनिया ने संयुक्त प्रैस बयान में कहा पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी कांन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पिछले कई दिनों से पंजाब में आंदोलनरत
हैं। पंजाब सरकार के मुख्य सचिव के साथ 15 अगस्त को सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई। उन्होंने कहा जिस दिन भी सरकार बातचीत की अधिसूचना जारी कर देगी तो हड़ताल समाप्त कर दी जाएगी। लेकिन पंजाब सरकार ने अभी तक बातचीत का कोई पत्र नहीं किया। इस संबंध में पहले भी मांगों को पूरी तरह लागू करने का आश्वासन दिया गया था। ज्ञात
रहे पंजाब सरकार की वादाखिलाफी को लेकर पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारी लगातार हड़ताल पर हैं। दिनोद, सिवाच व पूनिया ने कहा हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन एवं आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन मुख्य सचिव ट्रांसपोर्ट पंजाब और पंजाब सरकार से अपील करती है। साकारात्मक हुई बातचीत के बाद भी पत्र जारी नहीं
किए जाने पर पंजाब रोडवेज के कर्मचारी को मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा हरियाणा रोडवेज कर्मचारी, पंजाब के कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल व आंदोलन का समर्थन करती है। कर्मचारी नेताओं ने पंजाब सरकार को आगाह करते हुए कहा, सरकार पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी के सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित तमाम मानी गई मांगों को अविलंब लागू करें।

