Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलआरकेएसडी स्कूल में दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला संपन्न

आरकेएसडी स्कूल में दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला संपन्न

कैथल । आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय हिंदी कार्यशाला संपन्न हुई। सीबीएसई के दिशा निर्देश अनुसार अध्यापकों के लिए समय-समय पर क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि अध्यापक बदलते समय के साथ-साथ अपने लक्ष्यों को बेहतर ढंग से प्राप्त कर सके और अपनी शिक्षा पद्धति में सुधार ला सकें। इसी श्रृंखला में

आरकेएसडी विद्यालय में सीबीपी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, चीका, पुंडरी आदि शहरों के लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में संसाधक के रूप में शमशेर शर्मा व तनूजा सचदेवा उपस्थित रहे जिन्होंने अपने मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों को अध्ययन, अध्यापन के नवचारों से अवगत करवाया। स्कूल की

प्रधानाचार्य निविदिता भट्ट ने बताया कि सीबीएसई का यह कार्य प्रशंसनीय है कि समय-समय पर सेमीनार व वर्कशाप लगाई जाती हैं। नई शिक्षा नीति में आए बदलावों को देखते हुए यह एक आवश्यक कदम है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिता मदान, संजीव, विवेक, पंकज का भी सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments