सैनी यूथ फेडरेशन एसोसिएशन ने किया स्वागत समारोह
अमरीक सैनी बने फैडरेशन के चेयरमैन
कैथल, 17 अगस्त । सैनी यूथ फेडरेशन एसोसिएशन की तरफ से आज कैथल अमरगढ़ गामड़ी सैनी धर्मशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर एशियन कबड्डी फैडरेशन के चेयरमैन गुलाब सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूरे हरियाणा से सैनी समाज का गौरव बढ़ाने वाले युवाओं, खिलाडि़यों, उद्योग जगत से जुड़े व
विदेश में समाज का नाम रोशन करने वालों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में बिशनगढ़ गामड़ी के अमरीक सैनी को फैडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
मंच का संचालन फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सैनी व प्रदेश महासचिव कार्तिक सैनी द्वारा किया।
कोरिया में आयोजित हुई एशियन कुराश सीनियर चैंपियशिप में गोल्ड मैडल जितने वाले खिलाडि़यों को फैडरेशन, गुलाब सैनी, बहादुर सैनी व समाज के लोगों की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी गई।
इस मौके पर समाजसेवी बहादुर सैनी ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथियों का शॉल व स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया।
मुख्यतिथि गुलाब सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत ही भव्य रहा और इस कार्यक्रम में मेरा सम्मान किए जाने पर में पूरे समाज का धन्यवादी हूं। उन्होंने समाज के लोगों, युवाओं व खिलाडि़यों का आह्वान किया वे नशे को छोड़कर शिक्षा व खेलों की तरफ ध्यान दें। क्योंकि नशे की लत ऐसी है कि जिसमें स्वंय का जीवन तो बर्बाद होता
ही है, इससे आपका परिवार भी प्रभावित होता है। उन्होंने समाज के लोगों को एक-दूसरे का साथ देकर आगे बढ़ने की अपील की और जो साथी आर्थिक रूप से कमजोर है, उनकी भी मदद करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कुरुक्षेत्र सैनी धर्मशाला के प्रधान गुरनाम सैनी, नायब सिंह पटाकमाजरा, राजकुमार सैनी,
गायक कुलबीर सैनी, गायक बहादुर सैनी, कोमेडियन दीपक सैनी दिल्ली, सन्नी सैनी पानीपत, कमल सैनी करनाल, प्रदीप सैनी पिहोवा, सुखबीर सैनी पिहोवा, चेयरपर्सन हेमलता सैनी सीवन, चेयरमैन बख्शी राम सैनी चरखी-दादरी, पार्षद अंजू सैनी रोहतक, नरेंद्रसिंह लाली, मोहित सैनी, पार्षद लीलू सैनी, पार्षद रामफल सैनी, पार्षद निरंजन सैनी, पार्षद रिंकू सैनी,
पार्षद राज सैनी, प्रधान हरिकिशन सैनी, कृष्ण पहलवान, धर्मबीर सैनी, धूपसिंह सैनी, विक्की सैनी सहित सैनी समाज के सैंकड़ों लोग उपिस्थत थे।
कार्यक्रम में गांव खानपुर की बेटी नैशनल हैंडबॉल खिलाड़ी श्वेता सैनी, जो पिछले दिनों घर में खाना बनाते समय कुकर
फटने से घायल हो गई थी और उसका अभी भी पी.जी.आई. चंडीगढ़ से ईलाज चल रहा है, को समाज के लोगों की तरफ से आर्थिक सहयोग दिया गया। इसके साथ ही श्वेता सैनी को स्थाई रोजगार देने के लिए मुख्यातिथि गुलाब सैनी ने आश्वासन दिया।

