Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलजागृति मंच यूनियन ने रोडवेज चालक व परिचालकों की समस्याओं पर किया...

जागृति मंच यूनियन ने रोडवेज चालक व परिचालकों की समस्याओं पर किया मंथन

कैथल । हरियाणा रोडवेज जागृति मंच कैथल डिपो कमेटी द्वारा एक डिपो स्तर की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का संचालन डिपो सचिव पवन नापा ने और अध्यक्षता डिपो प्रधान संदीप खटकड़ ने की। मीटिंग का एजेंडा संगठन का विस्तार करना और कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करवाना था। संगठन का विस्तार करते हुए मोनू कुमार चालक

को सहसचिव और कुलबीर सिंह परिचालक को सह कैशियर चुना गया। इस दौरान राज्य कार्यकारिणी से उपप्रधान अभिषेक, राज्य कैशियर सुनील कुमार अलेवा, राज्य सचिव वीरेंद्र सिंह रुहल मौजूद रहे। संदीप खटकड़ ने बताया कि विभाग द्वारा हरियाणा प्रदेश के लगभग सभी डिपुओं में नई बसें भेजी जा रही हैं और कैथल डिपो में हर रोज पुरानी बसें

भेजी जा रही हैं। यह कैथल की जनता के साथ सौतेला व्यवहार है। कैथल डिपो में अभी तक पिछले 22 महीने से रात्रि ठहराव का भुगतान नहीं किया गया है, जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष है। डिपो सचिव पवन नापा व डिपो कैशियर सुनील कुमार ने कहा कि चालक परिचालकों को उनके दे लाभ जल्द से जल्द दिए जाएं। प्रधान ने कहा कि हम

महाप्रबंधक से अपील करते हैं कि महीने में एक बार कर्मचारियों के लिए खुला दरबार लगाया जाए। महाप्रबंधक को इस बारे मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान विकास कुमार, राजेश कुमार, रामनिवास, शमशेर कुमार, भगत सिंह, विपिन कुमार, अंग्रेज सिंह, सुभाष कुमार, सुखबीर सिंह, राजेंद्र कुमार, दिलशेर कुमार, राजेश कुमार, जयपाल, सतीश कुमार, कुलबीर

सिंह, जगदीश कुमार, कुलदीप, राजकुमार, विनोद, कुलदीप कुमार, विकास कुमार, जगदीप सिंह, गिरिराज, अंग्रेज कुमार, संदीप कुमार, रोशन लाल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र, राजवीर कुमार व अन्य चालक परिचालक साथी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments