कैथल । ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर मॉडल ऑन लाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में सर्कल स्तर पर हरियाणा बिजली निगम में आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की खामियों को लेकर अधीक्षक अभियंता के माध्यम से बिजली मंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राज्य
उपप्रधान स्वराज सिंह ने बताया कि अगर यह पॉलिसी लागू होती है तो दुर्घटनाए बहुत अधिक बढ़ जाएंगी, लिपिक कार्य बाधित होंगे, तकनीकी कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होंगी, सुरक्षा व सेवाओं में दिक्कतें पैदा होगी, दूरस्थ स्थानों पर तबादला होने से कर्मचारियों के आवासीय, पारिवारिक, आर्थिक व मानसिक तनाव में बढ़ोतरी होगी। इसीलिए विभागीय मंत्री व विभाग
के आला अधिकारियों को कर्मचारी हित में इस तबादला नीति में संगठन के सुझावों पर गौर करना चाहिए। इस अवसर पर राज्य उपप्रधान स्वराज सिंह, प्रधान भारत भूषण चावला, प्रधान नरेश कुमार, प्रधान रवि मोगा, सचिव धीरज जेई, सचिव शेर सिंह, गांधी लेगा जेई, रोशन एफएम, प्रधान जसवीर, ओम प्रकाश, सचिव अनुज, उप प्रधान सतीश, सचिव सुरेंद्र विशेष तौर पर मौजूद रहे।

