कैथल । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का संकल्प नशे के विरुद्ध युद्ध एक आंदोलन का रूप ले चुका है जो प्रदेश के गांवों और शहरों में युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। ब्यूरो प्रमुख पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के स्वप्न को साकार करने के लिए उनके दिशानिर्देशों से आज करनाल के विभिन्न हॉट स्पॉट पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व और पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह की देखरेख में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा आज विशेष रूप से कैथल में पहुंचे हुए थे। कैथल के चिन्हित हॉट स्पॉट खरकां और वार्ड 31 में नशे के विरुद्ध विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। डॉ वर्मा के नेतृत्व में कैथल इकाई के सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह और सिपाही प्रवीण ने इस अभियान में सहभागिता की। सबसे
प्रथम खरकां में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कौशिक की अध्यक्षता में 747 विद्यार्थियों और 22 शिक्षकों ने भाग लिया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत खरकां के पंच संदीप सिंह, गुलजार सिंह और अन्य लोगों को साथ लेकर अभियान चलाया गया। कैथल के वार्ड 31 में लोगों को
एकत्रित करके नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। डॉ वर्मा ने बताया कि ये क्षेत्र हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित है। इसीलिए यहां पर विशेष रूप से कार्यक्रम करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा 572 लोगों को नशा मुक्त किया जा चुका है।

