बाहर से औरतों को बुलाकर ग्राहकों से करवाते थे अनैतिक कार्य
कैथल । पुलिस ने अंबाला रोड स्थित गोल्डन थाई स्पा सेंटर पर छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। डीएसपी बीरभान ने बताया कि महिला थाना कैथल में तैनात महिला सिपाही प्रियंका की टीम को सूचना मिली कि अंबाला रोड पर गोल्डन थाई स्पा सेंटर में गांव ग्योंग निवासी अभिषेक, गांव कुलतारण निवासी मेजर उर्फ मोहित व गांव धौंस निवासी
राजेन्द्र मिलकर बाहर से औरतों को बुलाकर ग्राहकों से अनैतिक कार्य करवाते हैं। आरोपी रुपये वसूलकर उसका कुछ हिस्सा अपने कमीशन के रूप में रखते हैं और कुछ रुपये देह व्यापार में शामिल महिलाओं को देते हैं। सूचना के आधार पर डीएसपी बीरभान पुलिस टीम के साथ मौके पर रेड कर स्पा सेंटर से 2 महिलाएं एवं स्पा सेंटर मालिक गांव कुलतारण
निवासी मेजर उर्फ मोहित, ग्योंग निवासी अभिषेक को काबू किया गया। महिलाओं ने बताया कि स्पा मालिक उनको बुलाकर कमीशन की एवज में देह व्यापार करवाते हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं डीएसपी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जिले में किसी भी
तरह की अवैध गतिविधि व अनैतिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

