कैथल । कैथल के 15 बाल कलाकार गोवा के कालांगुट में नाच इंडिया नाच 14वीं नेशनल लेवल डांस कंपटीशन शिरकत करने आज कैथल से रवाना हुए। लव डांस एकेडमी के डायरेक्टर लव शर्मा ने बताया कि यह कंपीटीशन न्यू डांस
फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से 23-24 अगस्त को गोवा के कलांगुट में कराया जा रहा है। इस कंपीटीशन में भाग लेने के लिए वत्सल शर्मा, चैतन्य, सरोज, अनिका, नायरा, आरवी, शार्वी, पूजा, समृद्धि, अंशिका, रुद्रा, अंशु, सरोज, सेजल और लक्ष्मी प्रतियोगिता में जा रहे हैं। साथ में कुछ बच्चों के उनके माता पिता भी साथ जा रहे हैं।

