नप चेयरपर्सन ने 80 लाख से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
कैथल, 21 अगस्त । नगर परिषद की माडल टाउन टेलीफोन एक्सचेंज से लेकर संधू ट्रेडिंग तक टूटी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वीरवार को नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने इसका शिलान्यास किया। करीब 80 लाख रुपये में यह सड़क बनकर तैयार होगी। इस सड़क के बनने से किसान, मजदूर व आढ़तियों को फायदा होगा। बता
दें कि सितंबर माह में धान का सीजन शुरू हो रहा है। सीजन से पहले इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस सड़क के बनने से रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच, वार्ड 22 के पार्षद राजेश सिसोदिया, अतिरिक्त अनाज मंडी के प्रधान रघुबीर मलिक, नरेश
गोयल, राजीव चौधरी, बलजीत कुंडू, ईश्वर सिंगला, सोहन लाल ढुल, सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र की जो भी सड़क टूटी हैं, उनका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इन सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं रहने दिया जाएगा। इससे पहले भी नई अनाज मंडी के नजदीक वाली सड़क जो
गोशाला रोड की तरफ थी, उसे सीसी की बनाया जा चुका है। वहीं अमर साइकिल से लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय तक सड़क बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। 17 अगस्त को इसका उद्घाटन किया था। इसके साथ-साथ रेलवे ओवरब्रिज हिंदू स्कूल से लेकर कबूतर चौक व रेलवे गेट से लेकर भगत सिंह चौक तक की सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा।
सुरभि गर्ग ने बताया कि फ्रांसवाला रोड पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। चेयरपर्सन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में शहर में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं। सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कई मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और कई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए टेंडर लगाए जा रहे हैं।
जल्द जारी होगा टोल फ्री नंबर
नगर परिषद की तरफ से खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने बारे जल्द ही दोबारा से टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। इसके लिए शहरवासियों को समाचार पत्रों के माध्यम से व होर्डिंग के माध्यम से जानकारी दी जाएगी, ताकि नप से बाहर के क्षेत्र के लोगों के काल न आए। क्षेत्र से बाहर के लोगों के काल आने से कर्मचारियों को भी परेशानी आती है। समय की भी बर्बादी होती है।

