कहा : हरियाणा में अपराध की बढ़ती घटनाओं से हर वर्ग की चिंता बढ़ी
कैथल, 23 अगस्त । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने कहा कि हरियाणा में हाल ही में अपराध दर में बढ़ोतरी, बेरोजगारी की गंभीर स्थिति और हरियाणा कौशल विकास निगम (एचआरकेएन) से सैकड़ों संविदा कर्मचारियों को हटाए जाने के फैसला सरकार की जनविरोधी नीतियों का परिणाम बताया है। यहां बातचीत करते हुए
कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों से हत्या, लूट, बलात्कार और साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं ने आम नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है। हरियाणा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज
नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश के उन राज्यों में शामिल है जहां बेरोजगारी दर सबसे अधिक है। युवाओं में हताशा और आक्रोश का माहौल है। शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन सरकार रोजगार देने की बजाए रोजगार छिनने का काम कर रही है। जो सरकार की युवा विरोधी नीतियों का परिणाम है। पूर्व सरपंच नीरज
जडौला ने कहा कि हरियाणा कौशल विकास निगम से बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारियों को हटाए जाने के फैसले से विरोध और तेज हो गया है। एक ओर सरकार युवाओं को कौशल विकास के नाम पर सपना दिखा रही है, दूसरी ओर उन्हीं युवाओं को नौकरी से निकाल रही है। ये दोहरी नीति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नीरज जडौला ने कहा कि अगर
सरकार ने युवाओं के हित में जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन, धरना और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी ताकि जनता को सरकार की विफलताओं से अवगत कराया जा सके।

