सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता
कैथल, 23 अगस्त (अनिल सैनी): कैथल जिले के छोटे से गांव खानपुर की बेटी राधिका ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छठी कक्षा में पढऩे वाली इस होनहार छात्रा ने सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता और दूसरा स्थान प्राप्त कर सबको गर्वित किया। राधिका की
इस जीत से उसके घर-परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं पूरे गांव में जश्न का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया और मिठाइयाँ बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। राधिका की इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज सरकारी स्कूल खानपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यालय के डी.डी.ओ. हरपाल सिंह, स्कूल संचालिका रेखा देवी, प्राइमरी हेड प्रवीण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष, गांव की सरपंच
अमनदीप कौर सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान राधिका को फूलमालाओं और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मंच पर मौजूद सभी अतिथियों ने राधिका की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उसे गांव की बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। मुख्य अतिथि डी.डी.ओ. हरपाल सिंह ने कहा कि आज बेटियां किसी भी फील्ड में लडक़ों से पीछे नहीं हैं। खेल, शिक्षा, कला और हर क्षेत्र में वे अपने हुनर का परचम लहरा रही हैं। राधिका ने यह साबित कर दिया
है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि की बेटियां भी राज्य और देश स्तर पर नाम कमा सकती हैं। स्कूल संचालिका रेखा देवी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “हर बेटी में एक खास प्रतिभा छिपी होती है। जरूरत सिर्फ उस प्रतिभा को पहचानने और सही अवसर का लाभ उठाने की है। राधिका ने जिस तरह अपनी मेहनत से गोल्ड मेडल जीता है, वह अन्य बच्चियों के
लिए एक मिसाल है। गांव की सरपंच अमनदीप कौर ने कहा कि अब समय बदल चुका है। लडक़ा और लडक़ी में कोई अंतर नहीं रहा। बेटियां हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। राधिका जैसी प्रतिभाशाली छात्राएं हमारे समाज की सच्ची धरोहर हैं। इस अवसर पर प्राइमरी हेड प्रवीण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष, एसएमसी प्रधान प्रीति, उपप्रधान सुनील कुमार, गांव के बुजुर्ग, अध्यापक व ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

