कैथल । इन्दिरा गांधी पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी उत्सव के उपलक्ष में नन्हें मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। बच्चों ने सुंदर नाट्य की प्रस्तुति की। इस दिन का महत्व बताते हुए अध्यापिकाओं ने नन्हे मुन्ने बच्चों को बताया कि हम ये त्योहार क्यों मनाते हैं । बच्चों द्वारा मन को लुभा लेने वाले नृत्य पेश किये गए। छोटे छोटे बच्चे बहुत ही सुंदर लग
रहे थे। महाराष्ट्र के साथ साथ अब गणपति की स्थापना घर घर होने लगी है। इस उत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। नन्हे बच्चे अलग अलग वेशभूषा में मन को लुभा रहे थे। स्कूल के अध्यक्ष जेबी खुरानिया तथा प्रधानाचार्या रंजू गुप्ता ने भी बच्चों की प्रतिभाओं की तथा अध्यापिकाओं के उत्साह की प्रशंसा की तथा उन्हें आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम को करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों द्वारा गणेश जी की आरती भी की गई। बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

