कैथल, 28 अगस्त । हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन संब्ंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान दलेल राणा, राज्य महासचिव कपिल सिरोही व राज्य कोषाध्यक्ष धर्मवीर फोगाट ने संयुक्त प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा शिक्षा विभाग में काफी बड़ी संख्या में पार्ट टाइम सफाई कर्मी कार्यरत हैं। ये सभी काफी कम केवल नाममात्र वेतन
पर कार्य कर रहे हैं और सरकार लगातार इनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। निदेशक शिक्षा विभाग से मीटिंग के माध्यम से कई बार वार्तालाप हुई है परंतु लंबित मांगों पर कोई भी संतोषजनक जबाब नहीं मिला है जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है। उन्होंनें कहा कि यूनियन मांग करती है कि सभी कच्चे कर्मचारियों को नियमितीकरण की पॉलिसी बना
कर पक्का किया जाए, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार समान काम समान वेतन दिया जाए, न्यूनतम वेतन लागू किया जाए, स्कूलों में लगे अवैतनिक सफाई कर्मचारियों को पार्ट टाइम का दर्जा दिया जाए, बढ़ती महंगाई के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोतरी की जाए, कर्मचारियों के आश्रितों के मेडिकल प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान आश्रित की आय जोड़े बिना किया
जाए, सभी विभागों में रिक्त पदों को स्थाई भर्ती से भरा जाए, रैशलाईजेशन के नाम विभागों का निजीकरण बंद किया जाए, कस्तूरबा गांधी व आरोही स्कूलों सहित सभी कच्चे कर्मचारियों के वेतन में हर साल बढ़ोतरी की जाए, कच्चे कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए, चतुर्थ श्रेणी नियमित व कच्चे कर्मचारियों से दोहरी ड्यूटी ना ली जाए, वर्दी
धुलाई भत्ते को पहले की तरह वेतन के साथ दिया जाए, ग्रुप-डी कॉमन कैडर के कर्मचारियों को विभागीय कैडर में प्रमोशन दिया जाए, प्रमोशन कोटा 20 प्रतिशत से बढ़ाते हुए 50 प्रतिशत के साथ पदोन्नति दी जाए। इन मांगों को लेकर 7 सितंबर को शिक्षा मंत्री कैम्प कार्यालय पानीपत पर शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी मास डेपुटेशन रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में सभी जिलों से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भाग लेंगे।

