स्वच्छता समाज और राष्ट्र की प्रगति का है आधार : सुरेश राविश
कैथल, 28 अगस्त । जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश व भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ने अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न प्रतिनिधियों, समाजसेवियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत ड्रेन व अन्य मुख्य केंद्रों पर सफाई की गई। दोनों ने स्वयं इस सफाई अभियान में विभिन्न जगह की
सफाई में योगदान दिया। सीईओ सुरेश राविश ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें स्वच्छता की इस मुहिम में शामिल होना है और अपने घर, गली, चौराहों को साफ-सुथरा बनाना है। सफाई का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करती है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की प्रगति का आधार भी है।
स्वच्छ वातावरण में स्वच्छ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर का विकास होता है। उन्होंने दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों में डस्टबीन रखने के लिए भी कहा, ताकि कूड़े कचरे का प्रबंधन सही से हो। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में हरियाणा हर क्षेत्र में विकास की राह पर है। सीएम द्वारा जहां
प्रदेश के विकास को लेकर हर रोज नई-नई योजनाएं लागू करवाई जा रही हैं। वहीं युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मैराथन जैसे अभियान चलाकर मुख्यमंत्री सैनी सामाजिक स्वच्छता पर भी जोर दिए हुए हैं। अब उन्होंने हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान शुरू किया है जिसमें पूरे हरियाणा में साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर नगर पालिका चीका की चेयरपर्सन रेखा रानी, महेंद्र सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य, ग्राम सचिव व ग्रामीण मौजूद रहे।

