कैथल । राजकीय महाविद्यालय कैथल में उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार एक दिवसीय बाज़ार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट था। कॉलेज की प्राचार्या डॉ आरती गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग व पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें
इंदिरा गांधी कॉलेज कैथल की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। क्विज प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की रीमा एवं बीएससी प्रथम वर्ष की पल्लवी की टीम ने प्रथम पुरस्कार₹3000 रुपए नकद व प्रमाणपत्र प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की
अंजली ने द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1000 नकद व प्रमाण पत्र प्राप्त किया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के
प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनकी रचनात्मक प्रतिभा को भी सामने लाती हैं। मौके पर सायंकालीन सत्र की प्रभारी प्राचार्या श्वेता तंवर, कमर्शियल आर्ट विभाग से प्रो. अरुणा, साइंस विभाग से प्रो. दीपिका उपस्थित रहे।

