कैथल । चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल जिंदल के आदेश अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीक के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में टीबी के मरीजों को पोषण सुनिश्चित करने के लिए निक्षय मित्र द्वारा पोषण किट वितरित की गई। इस कड़ी में गांव बंदराना में प्रदीप खरक, प्रीति एवं डिंपल एमपीएचडब्ल्यू द्वारा लोगों को पोषण पर विशेष सलाह दी गई और रमेश
कल्याण बंदराना समाजसेवी द्वारा निक्षय मित्र के रूप में मरीजों की मदद के लिए किट उपलब्ध करवाई गई। निक्षय मित्र स्कीम भारत सरकार के 2025 टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सामाजिक स्तर पर उपलब्ध करवाई जाने वाली विशेष मदद का कार्यक्रम है जो बहुत ही सकारात्मक है।

