Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलछौत में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया शिक्षक दिवस

छौत में हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया शिक्षक दिवस

कैथल । शहीद हवलदार भरत सिंह राजकीय उच्च विद्यालय छौत में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा मंच को जीवंत बना दिया। समारोह के अंतर्गत विद्यालय में वर्दी, हाजिरी, बैग सफाई तथा टीचर बनकर शिक्षण कार्य जैसी विभिन्न गतिविधियों

में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक कक्षा से प्रथम स्थान प्राप्त एक-एक छात्र एवं छात्रा को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला विज्ञान विशेषज्ञ कैथल सुशील कुमार शर्मा, एबीआरसी हरीश, हिंदी अध्यापक जोगीराम तथा विद्यालय स्टाफ के सदस्य जसमेर सिंह, कविता देवी, संगीता देवी,

बलदेव सिंह एवं इंदुबाला उपस्थित रहे। विद्यालय इंचार्ज विजय कुमार वर्मा ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन का कार्य कविता एवं हिंदी अध्यापक जोगिंदर ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments