कैथल । गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कैथल में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य कुलवीर सिंह अहलावत के मार्गदर्शन में एक इंटर ब्रांच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कल्चरल एक्टिविटी के अध्यक्ष दीपक पुनिया की देखरेख में करवाया गया। कार्यक्रम का थीम पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया रहा। इस अवसर कुलवीर सिंह अहलावत ने कहा कि इस तरह की
प्रतियोगिताएं छात्रों को अपने विज्ञान ज्ञान, समझ और अनुप्रयोग क्षमता को परखने का अवसर देती हैं। इस प्रतियोगिता में सभी संकाय से तीन-तीन विद्यार्थियों ने भाग लिया जिससे 5 टीमें बनाई गईं। हर टीम को एक अलग अलग नाम दिया गया जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को शॉक स्क्वाड, सिविल इंजीनियरिंग को कंक्रीट क्रेशर, कंप्यूटर इंजीनियरिंग को डीबुगिंग
डेमोन्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग को गियर स्क्वाड एवं एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग को क्रॉप कमांडो नाम दिया गया। प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए और हर राउंड नॉक आउट राउंड रहा जिस भी टीम के अंक सबसे कम थे वो बाहर हुई। आखिरी राउंड में सबसे ज्यादा स्कोर सिविल की कंक्रीट क्रेशर टीम ने किया और वो प्रथम रही। दूसरे नंबर पर एग्रीकल्चर
की क्रॉप कमांडो और तृतीय स्थान पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की गियर गुरु रहीं। संजय मौदगिल, सुरेंद्र मलान एवं ममता कटारिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कुणाल गोयल एवं अन्नू ने कार्यक्रम को होस्ट किया। उक्त जानकारी संस्थान के मीडिया इंचार्ज सोहन शर्मा ने दी।

