कैथल । राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्यौदा में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति, दार्शनिक और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है। विद्यालयों में बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में भाषण, कविता-पाठ, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियां दीं। कई जगह
छात्रों ने एक दिन के लिए शिक्षक बनकर कक्षाएं लीं जिससे वातावरण बेहद रोचक और आनंदमय रहा। शिक्षक रामफल शर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव हैं और वे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं। विद्यालयों में बच्चों ने शिक्षकों को उपहार, कार्ड और पुष्प देकर उनके प्रति आभार प्रकट किया। मुख्य शिक्षक ओमप्रकाश ने सभी बच्चों को लड्डू
खिलाए व शिक्षकों को पैन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान केशा राम, नरेश शर्मा, महावीर प्रसाद, प्रवीण लता, नरेश कुमारी व सपना यादव मौजूद रहे।

