रोटरी क्लब कैथल द्वारा रक्तदान शिविर
कैथल । रोटरी क्लब कैथल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने शिरकत की। शिविर में पहुंचने पर क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अशोक गुर्जर
का स्वागत किया। अशोक गुर्जर ने रक्तदाताओं को बेज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। अशोक गुर्जर ने रोटरी क्लब कैथल के प्रधान श्याम सिंगला, वैभव निर्वानी, राहुल खुरानियां, प्रवीण चौधरी, नीरज गर्ग, प्रवीण जैन, राम कुमार बंसल सहित सभी पदाधिकारियों को इस पुनीत कार्य के आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह देखकर अत्यंत गर्व और
संतोष होता है कि समाज के इतने सारे जागरूक नागरिक रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में बढ़-चढकऱ हिस्सा ले रहे हैं। रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि यह एक महान सामाजिक जिम्मेदारी भी है। रक्तदान-महादान है, हम सब मिलकर इसे एक जन-आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर न सिर्फ चिकित्सा सहायता की दिशा में एक
मजबूत पहल है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सहयोग का भी प्रतीक बनकर उभरा। ऐसे आयोजनों से यह संदेश स्पष्ट है कि समाज जब संगठित होता है तो वह हर संकट का समाधान बन सकता है। शिविर में मुख्यातिथि को क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानति किया। इसके साथ अशोक गुर्जर ने अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया। अन्नपूर्णा रसोई लगातार कई वर्षों से चल रही है और इसमें प्रतिदिन मात्र 10 रुपए में भरपेट खाना मिलता है।

