Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलकैथल में दो दिवसीय गणित क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन

कैथल में दो दिवसीय गणित क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन

कैथल । राधा कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल में सीबीएसई द्वारा गणित विषय पर दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्या मीनू नरवाल, एमडी लाभ सिंह लैलर तथा मुख्य अतिथि रिसोर्स पर्सन डॉ. गौरव गर्ग एचओडी गणित, मनीष पापनेजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल

इस्माईलाबाद और  रूबीना नाज़ प्रिंसिपल स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी अध्यापकों द्वारा सामूहिक प्रार्थना भी की गई। प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन ने शिक्षकों को रोचक गतिविधियों, नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोण, तथा खेल-खेल में गणित पढ़ाने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया। यह

प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति के अनुरूप रहा, जिसमें शिक्षकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं कक्षा प्रबंधन के प्रभावी उपाय सिखाए गए। इस कार्यक्रम में कैथल जिले के विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ अन्य जिलों से आए अध्यापकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के

अंतर्गत सीबीएसई ने प्रत्येक शिक्षक के लिए 50 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य किया है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों के ज्ञान-विकास और छात्रों के हित में अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई आयु नहीं होती, मनुष्य जीवनपर्यंत सीखता रहता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की टीम अशोक, प्रभजीत, राजीव, अंजू, मोनिका तथा अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments