कैथल । पूंडरी क्षेत्र से लकड़ी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बृजलाला वन रक्षक इंचार्ज पूंडरी बीट की शिकायत के अनुसार 6 सितंबर की रात लगभग 1:30 बजे पूंडरी-राजौंद रोड पर पीग फार्म, पाई के पास बोलेरो गाड़ी में लकड़ी चोरी कर लादी जा रही थी। गश्त कर रही वन विभाग की टीम को देखकर आरोपी भागने
लगे और पीछा कर रही सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने तथा कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाने के लिए गाड़ी से लकड़ी के लठ्ठे फेंकने लगे। फोरेस्ट टीम ने पीछा करते हुए कैथल के अर्जुन नगर से बोलेरो गाड़ी को काबू कर लिया। एक आरोपी खेड़ी बुल्लावाली, जिला जींद निवासी अंकित को मौके पर काबू कर लिया गया तथा शेष आरोपी फरार हो गए। गाड़ी से
9 लकड़ी के लठ्ठे, 2 तलवारें, 1 पेट्रोल आरा मशीन, 1 ससा उपकरण बरामद हुआ। इस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एसआई महिपाल की टीम द्वारा करते हुए अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई।

