Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलगांव गुलियाणा में स्व. हवलदार राजपाल के स्मारक का किया अनावरण

गांव गुलियाणा में स्व. हवलदार राजपाल के स्मारक का किया अनावरण

कैथल । पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल ने बहादुर सैनिक, समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी राजपाल का गांव गुलयाणा में उनके पारिवारिक सदस्यों एवं समाज सेवियों ने मिलकर स्मारक बनवाया। स्मारक के अनावरण कार्यक्रम में कैथल से पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। इसका अनावरण बालू खाप के प्रधान रामचंद्र रापडिय़ा, एसोसिएशन के

प्रधान जगजीत फौजी, परिवार सदस्य एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक रूप से किया। यहां पर बालु खाप के सभी सरपंच, जिला पार्षद, वॉइस चैयरमेन प्रतिनिधि, समाज का प्रतिनिधितव करने वाले, खाप के हर गांव से सदस्य व मातृशक्ति पहुंची थी। खाप प्रधान रामचंद्र ने स्वर्गीय हवलदार राजपाल की धर्मपत्नी को शाल भेंट किया और एसोसिएशन

प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसोसिएशन का स्मृति चिन्ह व शाल भेंट किये। यहां पर सैकड़ों की संख्या में खाप के सभी गांव से गणमान्य व्यक्ति गांव के सरपंच व मातृशक्ति उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह, स्मारक बनाने का बीड़ा उठाने वाले, इस पर धनराशि खर्च की उसके लिए प्रधान रामचंद्र और एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने सभी का

धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमें राजपाल से तो प्रेरणा लेनी ही चाहिए और उसके साथ-साथ जो कार्य गांव गुलयाणा के सज्जनों ने ये स्मारक बनाया उनसे भी हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments