कैथल । एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले की जांच थाना सदर के एसआई शक्ति सिंह की टीम द्वारा करते हुए गांव घोघ निवासी बिट्टू राम को काबू किया है। मृतका के भाई गांव बुढा खेड़ा निवासी शमशेर की शिकायत के अनुसार उसकी बहन दर्शना की शादी वर्ष 2008 में बिट्टू राम से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही घर में तनाव का माहौल
बना रहता था। करीब सात साल पहले बिट्टू विदेश चला गया था और वहीं पर काम करने लगा। हालांकि, कुछ समय बाद जब बिट्टु वापस घर आया तो विवाद और बढ़ गए। इसके बाद बिट्टू ने विदेश से लौटने के बाद भी अपनी पत्नी दर्शना को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने के बावजूद विवाद खत्म
हो गया और उसकी बहन बिट्टु के साथ ससुराल चली गई। इसके कुछ समय बाद फिर से उसकी बहन दर्शना को ससुराल पक्ष ने मानसिक रूप से प्रताडि़त किया और अवैध संबंध होने के आरोप लगाए। इस पर पति बिट्टू ने उसकी बहन को जबरन जहरीली दवाई पिला दी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में पीजीआई रोहतक ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस बारे थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया

