कैथल । फतेहपुर गांव से नैना गांव जाने वाले रास्ते पर स्थित सिरसा ब्रांच नहर में डूबे युवक का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। सोमवार को भी एसडीआरएफ की टीमों ने लगातार नहर में तलाश अभियान चलाया लेकिन सफलता
नहीं मिली। बताया जा रहा है कि रविवार शाम 20 वर्षीय दीपक उर्फ गोली निवासी रोहतक अपनी बहन की ससुराल आया हुआ था। वह गांव के चार दोस्तों के साथ नैना गांव की ओर नहर में नहाने गया था। नहर में उतरते ही तेज बहाव की चपेट में आकर वह बह गया। दोस्तों ने घटना को देखकर तुरंत डायल-112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस
मौके पर पहुंची। पूंडरी चौकी प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रविवार रात राहत व बचाव कार्य रोकना पड़ा था। सोमवार सुबह दोबारा तलाश शुरू की गई लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया।

