कैथल । द हरियाणा सहकारी परिवहन समिति वेलफेयर एसोसिएशन जिला कैथल की बैठक एक होटल में पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सांगवान व सतनाम बिंडर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कैथल की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इस चुनाव में प्रधान पद पर हरबंस सिंह सीड़ा चीका को चुना गया। सरदार सतनाम सिंह सरंक्षक, नूतनपाल
चेयरमैन, महिंद्र ढांडा उपप्रधान, बलदेव ढांडा सचिव, मंदीप ढुल कोषाध्यक्ष, राजपाल मास्टर प्रवक्ता व दरबारा सीड़ा, प्रदीप नैन राज्य कार्यकारणी सदस्य, सत्यवान अत्रि व गुलशन सलाहकार, दीपक वत्स ब्लॉक प्रधान कैथल, शमशेर सिंह ब्लॉक प्रधान व दीपक शर्मा उपप्रधान पुण्डरी, बलजीत सिंह ब्लॉक प्रधान गुहला व कश्मीर सिंह को सर्वसहमति से चुना
गया। जिला प्रधान हरबंस सीडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साथियों द्वारा जो मुझे आज जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर पुरजोर कार्य करते हुए सभी साथियों को साथ लेकर के एसोसिएशन की मजबूती के लिए कार्य करूंगा।

