कैथल । सांसद नवीन जिंदल द्वारा पंजाब में बाढ़ पीडि़त लोगों की सहायता के लिए पांच लाख रुपये का चेक दिया है। जिंदल हाउस कैथल के प्रभारी शंकर लाल गोयल ने डीसी प्रीति के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर पूर्व विधायक लीला राम, पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत भी मौजूद रहे। डीसी प्रीति
ने इस नेक कार्य के लिए सांसद नवीन जिंदल का धन्यवाद व्यक्त किया और आमजन से आह्वान किया कि वे पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा में मदद के लिए आगे आएं। जिला प्रशासन के साथ तालमेल करते हुए राहत सामग्री पहुंचाएं। ज्योति सैनी ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय हम पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में पंजाब के बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है। पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ने पंजाब में जो प्राकृतिक आपदा आई है, उसके दृष्टिगत वहां पर जनता की मदद करने के लिए पांच लाख का चेक दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिलाया कि भविष्य में भी जितनी मदद
हो सकेगी, वो करेंगे। पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ने पांच लाख रुपये की राशि पंजाब में बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए दी है यह बहुत ही सराहनीय कदम है। इसके साथ ही जिला की सामाजिक, धार्मिक
संस्थाएं भी बढ़चढ़ कर मदद कर रही हैं। जो त्रासदी आज पंजाब में आई है, वह कहीं पर भी हो सकती है। इसलिए व्यापारी के बिजनेस, किसान की खेती खत्म हो गई। लोग बेघर हो गए। इसलिए आमजन सेवा के इस नेक कार्य में अपना योगदान दें।

