बार परिसर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
कैथल । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि आम जनता को न्याय दिलाना भी सेवा का काम है। वकील अपने तरीके से समाज सेवा करते हैं। मोहनलाल बड़ोली आज बार परिसर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा
रहा है। उन्होंने वकीलों से अपील की कि वे भी इस दौरान अपने मुवक्किलों की फ्री सेवा करें। वकीलों का समाज की सेवा में बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, इसमें भी वकीलों के योगदान से इंकार नहीं किया जा सकता। भारतीय जनता पार्टी सत्ता नहीं बल्कि सेवा का माध्यम है। यह साधारण आदमी
की पार्टी है। बार एसोसिएशन द्वारा रखी मांगों का जिक्र करते हुए बडोली ने कहा कि वे लाइब्रेरी के लिए 10 लख रुपए अभी मंजूर करते हैं और अतिरिक्त चैंबर, पार्किंग तथा भवन के नवीनीकरण के लिए मुख्यमंत्री से बात करके शीघ्र इन समस्याओं का हल करवाएंगे। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा, उप प्रधान हेमराज
वाधवा, सचिव सचिन सिंघल, सह सचिव अमित रोहिला और कोषाध्यक्ष योगेश भाटिया ने उनका स्वागत किया। विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजबीर कादयान, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक गौतम, पूर्व सचिव मनोज चौहान, हरदीप राणु, मनीष राठी ने भी वकीलों को संबोधित किया।
बार एसोसिएशन ने दिया मांगों का ज्ञापन
अपने संबोधन में संदीप शर्मा ने कहा कि कैथल की बार में करीब 1500 वकील हैं लेकिन उनके पास केवल 300 चैंबर हैं जो कि वकीलों की संख्या को देखते हुए बहुत कम हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री से कैथल में नए चैंबर बनाने की बात की थी और वह फाइल अब चल पड़ी है। उन्होंने चेंबर भवन के नवीनीकरण, फर्नीचर, लाइब्रेरी और
पार्किंग के लिए भी सहयोग देने की अपील की। बार एसोसिएशन ने इस बारे में बडोली को ज्ञापन भी दिया। बार परिसर में पहुंचने पर एसोसिएशन की ओर से मोहनलाल बडोली, जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, भाजपा नेता अशोक गुर्जर, अशोक शर्मा, उमेश शर्मा, पूर्व विधायक फूल सिंह खेड़ी, शक्ति सौदा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

