Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशहुड्डा लोकसभा व विधानसभा में उठाएंगे एचएयू के छात्रों की आवाज :...

हुड्डा लोकसभा व विधानसभा में उठाएंगे एचएयू के छात्रों की आवाज : सुल्तान जडौला

कहा : छात्रों की मांगें जायज, सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन संशोधित नियमों को रद्द करे
कैथल, 16 जून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने गत दिवस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों पर कि गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि छात्रों की मांगें जायज है, सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब संशोधित नियमों को रद्द करें। इसके साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

की है। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस छात्रों के साथ है और हुड्डा देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा व विधानसभा में छात्रों की आवाज को बुलंद करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रताडि़त छात्रों के हर आंदोलन में कांग्रेस साथ है। नई अनाज मंडी में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने एचएयू हिसार व कौल में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यहां गरीब परिवारों के बच्चे हैं अपना सब कुछ छोड़ कर पढऩे के लिए आए हैं। पूरे

देश से आकर वो अपना भविष्य इस यूनिवर्सिटी में तलाश रहे हैं। उन पर इस तरीके से लाठीचार्ज करना निंदनीय है। छात्र अपने हक की आवाज उठते है उन पर इस तरह से हमला करने का क्या मतलब है. जिस तरह से छात्रों के सिरों के लाठियां मारी गई है वह बिल्कुल गलत है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि छात्र कोई नाजायज मांग नहीं

मांग रहे थे ये तो सिर्फ अपनी स्कॉलरशिप मांग रहे है हरियाणा के एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में छात्रवृत्ति कटौती के विरोध में छात्रों का धरना जायज है। कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि धरने पर बैठे छात्रों की मांगें जायज हैं, सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब संशोधित नियमों को रद्द करें, ताकि छात्र पहले की भांति शिक्षा ग्रहण कर देश व समाज के उत्थान विकास में अपना योगदान देते रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments