Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलसीनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसाइटी की बैठक में विचार किए सांझा

सीनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसाइटी की बैठक में विचार किए सांझा

बाढ़ व भूस्खलन से मरने वालों को दी श्रद्धांजलि

कैथल । सीनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसाइटी की मासिक बैठक प्रधान नरेंद्र निझावन व मुख्य संरक्षक महेश दुआ की अध्यक्षता में मदनलाल ढींगरा स्मारक स्थित पंजाबी वैलफेयर सभा के सभागार में हुई। मंच संचालन करते हुए महासचिव धन सचदेवा ने बताया कि बैठक का शुभारंभ विधिवत सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र से किया गया। तत्पश्चात देश के विभिन्न

हिस्सों में प्राकृतिक आपदा पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, बादल फटने व बाढ़ ग्रस्त इलाकों के बाढ़ पीडि़तों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए व मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मौन रख शोक श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के वरिष्ठ साथियों रामलाल कालड़ा, वीके चावला, धन सचदेवा, कृष्ण मिगलानी, रघबीर बतरा, आईडी अरोड़ा, शकुंतला निझावन,

कमलेश चावला, मनोहर लाल आहूजा, रूप लाल, जगदीश लाल कालड़ा ने अपने भजनों से सदन को भक्तिमय कर दिया। भूपेंद्र मेहंदीरता ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए दन्त चिकित्सा जांच शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया। मुख्य संरक्षक महेश दुआ ने शायरी सुनाई। प्रधान नरेंद्र निझावन ने कहा कि हमारे पास कई बार वरिष्ठ नागरिक अपनी

पारिवारिक, प्रशासनिक समस्याएं लेकर आते हैं, जिन्हें हम उनके परिवार के साथ मिलकर सुलझाने में सहयोग देते हैं व प्रशासनिक समस्याओं के लिए प्रशासन से मिलकर समाधान करवाते हैं। बैठक में सितंबर माह में जन्मे वरिष्ठ साथियों कृष्ण मिगलानी, सुशील जैन,अमरनाथ अरोड़ा, हरिकिशन पुरी, कमलेश चावला, विमल खेड़ा, सुदेश दुआ, गया प्रसाद शुक्ला का जन्मदिन मनाया गया।


बैठक में ये भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर डॉ जैलीराम बंसल, यशपाल चौधरी, श्याम लाल खेड़ा, राजकुमार मुखीजा, सोमप्रकाश गोयल, राजकुमार दुआ, सतीश चावला, भीमसेन सचदेवा, कंवल तनेजा, ओमप्रकाश दुआ, डॉ श्याम सरदाना, ज्ञान प्रकाश कुमार, प्रेम चराया, गोबिंद लाल खट्टर, जगदीश कटारिया, रमेश आहूजा,ओमप्रकाश दुआ, चमन लाल वधवा, डॉ एससी अरोड़ा, डॉ

जीएल चावला, गुलशन चुघ, रमेश सरदाना, अर्जुनलाल गेरा, राजपाल गुलाटी, अमरनाथ कुमार, लक्ष्मी दास खुराना, सोहनलाल ढींगरा, रामसरुप मिगलानी, रामदास मदान, विजय कुमार जैन, देवेन्द्र आहुजा, ऊषा चावला, कमल मिगलानी, हरीश चावला, मोहन लाल जैन, केएल पसरीचा, कश्मीरी लाल सीकरी, सुधीर मदान, अशोक गोगिया, रमेश आहूजा, शिव गाबा‌ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments