कैथल । एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख 30 हजार रुपये की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है। अमरगढ़ गामड़ी निवासी सोनू की शिकायत पर राकेश, प्रभा, गगन, मनराज और स्वाती के विरुद्ध सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि सोनू विदेश जाना चाहता था। इस बारे में उसने राकेश से बातचीत की थी।
वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। जनवरी में राकेश ने उसे अपनी पत्नी प्रभा और गगन, मनराज और स्वाती से मिलवाया था। आरोपियों ने कहा कि वे उसे वर्क वीजा पर कनाडा भेज देंगे। वहां जाने पर उसको काम भी दिलवा देंगे। उससे 15 लाख 30 हजार रुपये ले लिए और साथ ही उसके दस्तावेज भी ले गए। उसे जल्द से जल्द कनाडा भेजने का
आश्वासन दिया। काफी इंतजार करने के बाद जब उसने आरोपियों से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही काम हो जाएगा। जब आरोपियों ने उसे कनाडा नहीं भेजा तो उसने अपने रुपये और दस्तावेज वापस देने के लिए कहा। पहले तो आरोपियों ने पैसे वापस देने की बात कही लेकिन बाद में मना कर दिया। बार-बार पैसे वापस मांगने पर उसे
जान से मारने की धमकी दी। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

