कहा-शहीदों के बलिदान से सुरक्षित है हमारा देश
कैथल । भाजपा जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी ने बुधवार को सीमा पर आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए लांस नायक नरेंद्र कुमार को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्योति सैनी ने कहा कि आज हमारा देश शहीदों के कारण ही सुरक्षित है। धन्य हैं वे मां-बाप जिन्होंने नरेंद्र संधू जैसे वीर सपूत को जन्म दिया जो देश की सीमा पर अपना
सर्वाेच्च बलिदान कर मातृभूमि की सेवा में शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि आज हमारे सैनिक मुस्तैदी से सीमाओं पर देश की सुरक्षा कर रहे हैं। हरियाणा भी जवानों की धरती के रूप में जाना जाता है। हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुतियां देकर देश की सीमाओं की सुरक्षा की है। मैं नरेंद्र संधू को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन
करती हूं। उन्होंने कहा कि आज दुश्मन इस बात को जान चुका है कि भारत की सेना सबसे मजबूत सेना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। आज सरकार की ओर से एसडीएम के माध्यम से नरेंद्र संधू के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को
सरकारी नौकरी देने की भी सूचना की गई है। इसके साथ-साथ गांव के स्कूल का नाम शहीद नरेंद्र संधू के नाम से रखने का फैसला लिया गया है। भाजपा जिला अध्यक्षा ने शहीद नरेंद्र संधू के माता-पिता को नमन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुरेश संधू सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

