कैथल । जाट शिक्षण संस्थान स्थित जाट आईटीआई का 2024-25 सत्र का वार्षिक परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सराहनीय रहा। प्रधानाचार्य कुलदीप गोपेरा ने बताया कि सभी ट्रेडों के विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे अंक हासिल करते हुए अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीशियन ट्रेड प्रथम वर्ष में रीना 90 प्रतिशत प्रथम, राहुल 89
प्रतिशत द्वितीय, अजय 88 प्रतिशत तृतीय रहे। इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष में मोनिका 96 प्रतिशत प्रथम, हर्ष 90 प्रतिशत द्वितीय, हरपाल 89 प्रतिशत तृतीय रहे। फिटर प्रथम वर्ष में अमन 88 प्रतिशत प्रथम, अशिंल 84 प्रतिशत द्वितीय, मोक्ष 83 प्रतिशत तृतीय रहे। फिटर द्वितीय वर्ष में रविंदर 83 प्रतिशत प्रथम, हैप्पी 81 प्रतिशत द्वितीय, इशू 80 प्रतिशत तृतीय
रहे। वेल्डर ट्रेड में रोहित 87 प्रतिशत प्रथम, युवराज 85 प्रतिशत द्वितीय, अजय 84 प्रतिशत तृतीय रहे। कोपा ट्रेड में योगिता 95 प्रतिशत प्रथम, अंजलि 93 प्रतिशत द्वितीय, सोनू 90 प्रतिशत तृतीय रहे। इसी प्रकार हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर ट्रेड में कल्पना 92 प्रतिशत प्रथम, मोनु 91 प्रतिशत द्वितीय तथा सुमन 90 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। इस
अवसर पर जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रधान राजकुमार बेनीवाल, उप प्रधान बलजिंदर बनवाला, महासचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन व कार्यकारिणी सदस्य डा. सत्यवान माजरा, दलबीर कैरों, महावीर राविश, राजपाल गुहणा, सनी चौशाला, महावीर कुंडू, विक्रम सोंगल, कुलदीप सिंह, रजत रापडिय़ा, स्वतंत्रपाल सिंह, जसवीर मानस ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

