कैथल, 11 सितम्बर। खाद और यूरिया की कमी से परेशान किसानों ने गुरुवार दोपहर खुराना में बनी चार गांवों की प्राथमिक कृषि सहकारी समिति पर ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा किया। किसानों ने अधिकारियों से समय पर खाद उपलब्ध कराने की मांग उठाई।
सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर ताला खुलवाया। प्रदर्शनकारियों में ओमप्रकाश, राजेश, कृष्ण, गुलाब सिंह, सुभाष और राजकुमार शामिल थे। उन्होंने बताया कि खुराना सोसायटी से खुराना, खानपुर, डोहर और कवारतन गांवों के हजारों किसानों को खाद और यूरिया मिलता है। लेकिन बीते कुछ सालों से यह सुविधा बंद है, जिससे उनकी फसलें खराब होने के कगार पर हैं।
किसानों का आरोप है कि कुछ वर्ष पहले सोसाइटी के कर्मचारियों ने 28 से 30 लाख रुपये का घोटाला किया था। खाद की रकम बैंक में जमा करवाने की बजाय कर्मचारियों ने हड़प ली। बैंक का भुगतान न होने से अब यहां खाद की सप्लाई नहीं आ रही। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान न हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
किसानों के बढ़ते विरोध को देखते हुए को-ऑपरेटिव बैंक के जीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि खाद की सप्लाई जल्द शुरू करवाई जाएगी। फिलहाल खाद अभी आया नहीं है, जैसे ही पहुंचेगा, सोसाइटी में उपलब्ध करवा दिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने ताला खोल दिया।

