कैथल,11 सितंबर । अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहित अग्रवाल की अदालत ने आज बड़ा कदम उठाते हुए इंस्पेक्टर राजेश कुमार को एक घंटे के लिए हिरासत में भेज दिया। स्टेट ऑफ हरियाणा बनाम गौरव मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि जांच अधिकारी बार-बार गवाही से अनुपस्थित रहे। कोर्ट आदेश के बाद इंस्पेक्टर राजेश को वर्दी सहित एक
घंटे तक कोर्ट परिसर स्थित बक्शीखाना (बंदी कक्ष) में रखा गया। राजेश वर्तमान में सिरसा के बड़ाबूढ़ा थाने में बतौर एसएचओ तैनात हैं। अदालत ने उनकी लगातार गैरहाजिरी को गंभीर मानते हुए पहले ही 29 अगस्त को उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए थे। आज जैसे ही वे गवाही देने पहुंचे, अदालत ने उन्हें तुरंत हिरासत में लेने का आदेश
सुना दिया। यह केस कैथल जिले के सीवन थाना क्षेत्र के क्कहेड़ी गांव में 2021 में हुई हत्या से संबंधित है। शिकायतकर्ता राजवीर सिंह ने अपने भतीजे मनीष की हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। उस समय मामले की जांच इंस्पेक्टर राजेश ने की थी और अब उसी केस की गवाही अदालत में चल रही है। एस्कॉर्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अदालत के आदेश का पालन करते हुए इंस्पेक्टर को निर्धारित समय तक बक्शीखाना में रखा गया।

