कैथल । एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का विषय वैल्यू एजुकेशन रहा जिसका संचालन सीबीएसई पंचकूला की ओर से रिसोर्स पर्सन डा. शिवाली शर्मा एवं पंखुरी वालिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डा. विनोद
कुमार, चैयरपर्सन निधि कांसल, मैनेजर गौरव गर्ग एवं प्राचार्य डा. सन्त कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। पहले सत्र में डॉ. शिवाली शर्मा ने विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों के विकास और अनुशासन की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने यह समझाया कि कैसे समय की पाबंदी, शिक्षक और अभिभावकों का सम्मान, स्वच्छता और टीमवर्क जैसे छोटे.छोटे व्यवहार विद्यार्थियों
के चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। सत्र के दूसरे भाग में पंखुरी वालिया ने मूल्य शिक्षा को विभिन्न विषयों के साथ जोडऩे की रणनीतियां प्रस्तुत कीं। उन्होंने स्टोरीटेलिंग, प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग और माइंडफुलनेस जैसी अभिनव शिक्षण पद्धतियों के उदाहरण भी साझा किए। प्रशिक्षण के दौरान 60 से अधिक प्रतिभागियों ने पांच विभिन्न विद्यालयों से भाग
लिया जिनमें एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल खरकां, योगेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीवन, आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला छावनी, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल करनाल तथा जाट शाइनिंग स्टार स्कूल कैथल शामिल रहे। विद्यालय के मैनेजर गौरव गर्ग एवं प्राचार्य डा. सन्त कौशिक ने कहा कि मूल्य शिक्षा विद्यार्थियों के लिए उतनी ही
आवश्यक है जितनी हवा और भोजन। उन्होंने रिसोर्स पर्सन का आभार प्रकट किया और सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण सत्र के उपरांत रिसोर्स पर्सन को विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

