जाट पीजी कालेज में झूमे छात्र छात्राएं
कैथल । जाट पीजी कालेज कैथल के धन्ना भक्त ऑडिटोरियम हॉल में फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रधान राजकुमार बेनीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों ने मुख्य अतिथि व जाट हाई स्कूल सोसाइटी कार्यकारिणी सदस्यों का तिलक लगाकर
स्वागत किया। तत्पश्चात प्राचार्य एवं शिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत किया। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का भी तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मंच का संचालन डॉक्टर संदीप कुमार धालीवाल ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतथि राजकुमार बेनीवाल व डा. दिनेश सिंह ढिल्लों ने देवी सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके पार्टी का
शुभारंभ किया। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं पर टाइटल बनाए गए, सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने टाइटल पर खूब झूमे। मुख्य अतथि ने कहा कि फ्रैशर पार्टी का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का कॉलेज समुदाय में गर्म जोशी से स्वागत करना है जिससे वह सहज महसूस करें, वरिष्ठ छात्रों से जुड़े, आत्मविश्वास बढ़े और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह ढिल्लों ने भी अपने संबोधन में मुख्य अतथि व प्रथम वर्ष के छात्रों का कॉलेज में स्वागत किया। इस अवसर पर जाट हाई स्कूल सोसाईटी के उप प्रधान बलजिंदर सिंह बनवाला, महासचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सत्यवान माजरा, महावीर राविश, दलवीर कैरों, कुलदीप ग्योंग महावीर कुंडू,
विक्रम सिंह, सन्नी चौशाला, राजपाल गुहणा, जसवीर मानस, रजत रापडिय़ा, स्वतंत्र पाल ने भी बच्चों के मंगल भविष्य की कामना की। फ्रैशर पार्टी में मिस फ्रैशर का खिताब रूमी व मिस्टर फ्रैशर का खिताब तरसेम को दिया गया। इस मौके पर डा लाभ सिंह चौहान, मोनिका मान, डा. सीमा, प्रो सुधीर सिंह, प्रो सुखबीर सिंह, डा. प्रोमिला कुंडू, डा. रेणुका, डा. राजेश कुमार, सुशील कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

