Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलशिव कॉलोनी में सुरसुरी के प्रकोप से लोग बेहाल, किया प्रदर्शन

शिव कॉलोनी में सुरसुरी के प्रकोप से लोग बेहाल, किया प्रदर्शन

कैथल । शेरगढ़ रोड स्थित शिव कॉलोनी और आस-पास की कालोनियों में सुरसुरी कीट का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। शनिवार को कॉलोनीवासियों ने भारी विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से तत्काल छिडक़ाव और नियंत्रण की मांग की। प्रदर्शन में शिव कॉलोनी के अलावा पयोदा रोड, मॉडल टाउन और बलराज नगर के

लोग भी शामिल हुए। निवासियों ने बताया कि क्षेत्र के आसपास बने गेहूं के गोदामों से सुरसुरी बड़ी संख्या में फैल रही है और घरों के भीतर-बाहर हर जगह इनका झुंड दिखाई दे रहा है। स्थिति यह है कि लोग अपने घरों के आंगन या छतों पर बैठ तक नहीं पा रहे। महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि छोटे बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल

हो गया है। सुरेश शर्मा, जयभगवान शर्मा, कुलदीप शर्मा, राधेश्याम शर्मा, रूलदु राम और अभिषेक ने कहा कि यह समस्या पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही है। यदि समय रहते प्रशासन ने उचित छिडक़ाव और नियंत्रण के कदम नहीं उठाए तो हालात गंभीर हो सकते हैं। उनका कहना था कि सुरसुरी के प्रकोप से बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा

रहा है, जिससे पूरा इलाका प्रभावित हो सकता है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए, तो उन्हें बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। लोगों ने मांग की कि स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की संयुक्त टीम मौके पर आकर जल्द से जल्द दवा का छिडक़ाव करे, ताकि राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments