कैथल । आईजी पीजी वूमैन कालेज में हिंदी दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान प्रबंधन समिति राम बहादुर खुरानिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। इसके उपरांत कार्यक्रम में छात्राओं ने
हिंदी दिवस पर भाषण और कविता पाठ प्रस्तुत किए। संगीत विभाग द्वारा दी गई संगीतमयी प्रस्तुति ने सबको भावविभोर कर दिया। प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने कहा कि हिंदी केवल भाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का मूल है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आरती गर्ग ने कहा कि हिंदी को व्यवहारिक जीवन में बढ़ावा
देना हमारी जिम्मेदारी है। सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने हिंदी को मानव जीवन की आत्मा बताते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. हेमलता एवं प्राध्यापिकाएं प्रो. सपना, डॉ. दीपा और प्रो. कमलेश आदि ने भी हिंदी के महत्व और इसके संवर्धन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों
तथा राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार विजेता अंजू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। प्रथम अंजू बीए द्वितीय वर्ष इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल, द्वितीय हरप्रीत बीए तृतीय वर्ष फतेहचंद महिला महाविद्यालय हिसार और तृतीय सलोनी बीए तृतीय वर्ष केएल मेहता महिला सीनियर कॉलेज फरीदाबाद रही।

