कैथल । राजकीय महाविद्यालय कैथल के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में आज दूरदर्शन दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि दूरदर्शन दिवस के अवसर पर जनसंचार के विद्यार्थियों के बीच मीडिया एवं लोकतंत्र विषय पर ये प्रतियोगिता कराई गई। जनसंचार विभाग के
विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करती हैं और उनकी रचनात्मक कौशलता में वृद्धि होती है। डॉ. मोनिका जाखड़ ने कहा कि लोकतंत्र को जीवित रखने में दूरदर्शन का बहुत बड़ा हाथ है। दूरदर्शन ने भारतीय परंपराओं और जीवन मूल्य को आगे बढ़ाने का काम किया है। डॉ. मेहर सिंह
ने कहा कि 15 सितंबर 1959 को दूरदर्शन शुरू हुआ था और 1982 में रंगीन टीवी का आगमन हुआ। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आंचल ने प्रथम, शगुन ने द्वितीय और विक्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम, अंतिम ने द्वितीय और गुरप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

