| देश-विदेश से श्रद्धालुओं को मां की सेवा से जोड़ने का आह्वान |
इंडिया गौरव, राहुल सीवन। मां वैष्णो सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के वरिष्ठ सदस्य कंवल संदूजा के कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के प्रधान कुलदीप शर्मा ने की। बैठक में वार्षिक भंडारे की सभी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई और इसे ऐतिहासिक रूप देने का संकल्प लिया गया। बैठक के बाद वरिष्ठ सदस्य ललित सेठी और विशाल खेत्रपाल ने जानकारी दी कि यह 19वां वार्षिक भंडारा जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी दरबार में आयोजित होगा, जो चार दिवसीय होगा और चार स्थानों पर दिन-रात अटूट रूप से चलेगा।
30 दिसंबर को माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन सम्राट नीटू चंचल मां के भजनों की अमृतवर्षा करेंगे और भक्तों को भक्ति-रस में डुबो देंगे। समिति की देश और विदेश में कई शाखाएं सक्रिय हैं और इसके पांच सौ से अधिक सदस्य भंडारे में सेवा देने के लिए उपस्थित रहेंगे। बैठक में मां वैष्णो देवी की महिमा का विशेष रूप से गुणगान किया गया। उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी जगत जननी हैं, जिनकी कृपा मात्र से असंभव भी संभव हो जाता है। मां का दरबार सच्चे दिल से आने वालों की हर मुराद पूरी करता है और संकटों से उबारता है।
समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस पावन सेवा में सहभागी बनें और माता रानी की असीम कृपा प्राप्त करें। भंडारे को भव्य और भक्तिमय बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इस अवसर पर सदस्य राजकुमार गोयल, राजीव गुप्ता, ललित मेहता, मास्टर राजकुमार रहेजा, विपिन मुंजाल, सुशील गांधी, रविंद्र सिंघानिया, राजेश खेत्रपाल, ईश नारंग व कैलाश ग्रोवर सहित काफी सदस्य उपस्थित रहे।

