Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलजीएसटी रिफॉम्र्स का स्वागत करें व्यापारी : रामराज

जीएसटी रिफॉम्र्स का स्वागत करें व्यापारी : रामराज

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामराज शर्मा ने रखा नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉम्र्स पर पक्ष

कैथल । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राम राज शर्मा ने पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉम्र्स विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल रही है। जीएसटी को और अधिक पारदर्शी, सरल एवं जनहितैषी बनाने के लिए यह

सुधार एक क्रांतिकारी कदम है। इन सुधारों से व्यापारियों, उद्योगपतियों और युवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल आलोचना करने में व्यस्त है जबकि भाजपा सरकार ठोस काम कर रही है। उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि वे इस सुधार का स्वागत करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके लाभ से जोड़ें।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और व्यापारिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉम्र्स टैक्स सिस्टम को और सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भाजपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र बत्रा ने कहा कि जीएसटी रिफॉम्र्स से छोटे

व्यापारियों का कामकाज और सुगम होगा तथा टैक्स प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आएगी। नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉम्र्स समिति कैथल के जिला संयोजक ने कहा कि यह सुधार छोटे व्यापारियों और मिडिल क्लास को बड़ी राहत देंगे। उन्होंने कहा कि व्यापार जगत को संगठित करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए यह सुधार ऐतिहासिक

साबित होंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुरेश संधू व मुनीष शर्मा, जिला आईटी प्रमुख रविंद्र धीमान, संजीव राणा, अक्षरा गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments