Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलप्रधान मंत्री के जन्म दिन पर लगाया रक्तदान शिविर

प्रधान मंत्री के जन्म दिन पर लगाया रक्तदान शिविर

रक्तदाता को बैज लगाते हुए ज्योति सैनी, अशोक गुज्जर व अमरजीत छाबड़ा

कैथल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा जिला कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर, जिला प्रभारी अमरपाल राणा, रक्तदान शिविर के जिला संयोजक अमरजीत छाबड़ा उपस्थित रहे। ज्योति सैनी ने

कहा कि रक्तदान एक महादान है और सेवा पखवाड़ा का मूल उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सेवा की भावना को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा कार्यों को समर्पित कर मनाना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है। जिला प्रभारी अमरपाल राणा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर समाजसेवा का एक

महापर्व है। अशोक गुर्जर ने कहा कि भाजपा केवल राजनीति नहीं बल्कि सेवा को भी सर्वोपरि मानती है। सेवा पखवाड़े जैसे आयोजन भाजपा के मूल्यों और विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने का माध्यम हैं। शिविर में 75 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर, डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन और सभी मंडलों में सेवा कार्यों का

आयोजन किया जाएगा। युवा मोर्चा द्वारा मैराथन रेस, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। पूरे पखवाड़े के दौरान वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता अभियान और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यक्रम लगातार चलेंगे। अमरजीत छाबड़ा ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधयाक

लीलाराम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राव सुरेंद्र सिंह व राजपाल तंवर, सुरेश संधू और मुनीष शर्मा फरल जिला महामंत्री, हिमांशु गोयल जिला मीडिया प्रभारी, आदित्य भारद्वाज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, बबीता चेरपेर्सन नगर पालिका राजौंद, शक्ति सौदा जिला उपाध्यक्ष, रघुबीर फौजी, अजय प्रताप राणा, आशा रानी जिला सचिव, अशोक मित्तल कोषाध्यक्ष, हरिचंद

जांगड़ा कार्यालय सचिव, हर्ष गोयल, शमशेर सैनी जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा, जोनी मेहला व पदम भट्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री, यशपाल प्रजापति, बिजेंद्र राणा, जग्गा सैनी, मास्टर योगेंद्र, जोगिंदर धीमान, ईशम साकरा, कमलजीत कौर व अक्षरा गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments