कैथल । हरियाणा सरकार ने गौसंरक्षण और गौसेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए कैथल विधानसभा क्षेत्र की सात गौशालाओं को लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। यह राशि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधियों को चेक के रूप में भेंट की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक लीलाराम ने कहा कि यह
कदम प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और धार्मिक आस्था के प्रति समर्पण का सजीव प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह राशि गौशालाओं के रख-रखाव, गौमाता की सेवा और संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इससे समाज में सेवा और करुणा की भावना को और बल मिलेगा। पूर्व विधायक ने कहा कि कैथल की धरती पर सदियों से गौसेवा की परंपरा
रही है। यहां के लोग गाय को माता मानकर उसकी सेवा में समर्पित रहते हैं। सरकार द्वारा दी गई यह राशि उन गौशालाओं के लिए संजीवनी का कार्य करेगी जो सीमित संसाधनों के बावजूद निस्वार्थ भाव से गौमाता की देखभाल कर रही हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय समाज के लिए ऐतिहासिक है। इससे न केवल
गौशालाओं को आर्थिक सहयोग मिलेगा, बल्कि धार्मिक आस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सामाजिक ढांचा भी मजबूत होगा। सभी ने मिलकर मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया और इसे दूरदर्शिता का प्रतीक बताया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल तंवर, पूर्व चेयरमैन यशपाल प्रजापत, भाजपा महामंत्री सुरेश संधू, महामंत्री मनीष शर्मा, प्रवीण प्रजापति, अक्षरा गुप्ता, जग्गा राम सैनी, नछतर ग्योंग, कृष्ण सीवन, सुरेश कुमार, आनंद करोड़ा समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

