कैथल । भारतीय किसान यूनियन चढूनी की हलका स्तरीय बैठक किसान भवन पुंडरी में जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने मुख्य तौर पर भाग लिया। बैठक के बाद ब्लाक प्रधान रणधीर बरसाना व युवा जिला महासचिव बलिंद्र हजवाना के नेतृत्व में मार्किट कमेटी सचिव गुलाब नैन को
मंडी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। विक्रम कसाना ने कहा कि अगर सरकार ने धान की खरीद शुरू नहीं की तो भाकियू 22 सितंबर को कुरुक्षेत्र जीटी रोड जाम कर देगी। उन्होंने कहा कि धान के सीजन को ध्यान में रखते हुए धरतीपुत्र किसानों के लिए मंडी में पीने के पानी, शौचालय की साफ-सफाई, बिजली और लदान-उठान की उचित व्यवस्थाएं
सुनिश्चित की जाए। मंडी में कंप्यूटर कांटे से ही धान की तलाई होनी चाहिए। प्रदेश सरकार को चाहिए कि धान खरीद की प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए पहले से ही सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जाए। जिला अध्यक्ष गुरनाम फरल ने जोर दिया कि सरकार द्वारा खरीदी गई धान का समय पर उठान और लदान सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को बार-बार मंडियों
में न भटकना पड़े। प्रदेश सरकार से अपील है कि इस बार की धान खरीद प्रक्रिया को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और सुविधाजनक बनाया जाए। इस मौके पर सतपाल पूंडरी, रामपाल मुंदड़ी, सुरेन्द्र हजवाना, शीलू गोलन, गुरमुख फरल, ओम प्रकाश बरसाना, निर्मल फरल, जिले सिंह सहित कई किसान उपस्थित थे।

