कैथल । पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त प्रीति से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। एसोसिएशन ने कहा कि जिला कैथल के वे जांबाज जिन्होंने 1962, 1965, 1971 के युद्धों और आतंकवादी मुठभेड़ों में मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया, उनके पैतृक गांवों के स्कूल अब उनके नाम से एमआईएस पोर्टल पर
दर्ज हो चुके हैं। एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी ने जानकारी दी कि हाल ही में चार शहीदों के नाम पोर्टल पर शामिल हुए हैं इनमें शहीद सिपाही विरसा सिंह राजकीय प्राइमरी स्कूल मंडवाल, शहीद सिपाही राजकुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दयोहरा, शहीद हवलदार संजय सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्वारतन और शहीद लांस
नायक नरेंद्र सिंधु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहेड़ा शामिल हैं। इसके साथ ही शहीद सिपाही अमरीक सिंह के नाम से मंडवाल से राजौंद जाने वाली सडक़ का नामकरण करने की प्रक्रिया भी जारी है। जिले के सभी 53 शहीदों के नाम स्कूलों से जोड़े जा चुके हैं और एक सडक़ का नामकरण भी किया जा रहा है। साथ ही, जिला परिषद कैथल के
सहयोग से शहीद स्मारकों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इस अवसर पर सूबेदार पुनाराम जाडौला, सूबेदार राम सिंह, कैप्टन रवि दत्त शर्मा, सूबेदार मेजर खजान सिंह, हवलदार मदन सिंह चहल, इंस्पेक्टर सोम दत्त शर्मा, सूबेदार उदय सिंह पाई, हवलदार राजेश ढुल, एलईडी बलदेव सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

