कैथल । भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत गांव उझाना में पूर्व विधायक लीलाराम और जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान में अंबाला रोड से लेकर के गांव तक की सडक़ के दोनों साइड की सफाई की। गांव के स्कूल व गलियों में सभी ग्रामीणों ने पूर्व विधायक लीलाराम और जिला
प्रशासन सीईओ सुरेश राविश के साथ मिलकर सफाई की। लीलाराम ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे देश के अंदर कार्यक्रम चले हुए हैं। कभी सफाई अभियान किया जाता है तो कभी रक्तदान के माध्यम से लोगों की सेवा की जा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के अंदर स्वच्छता को लेकर के जो अलग जगाई थी आज वो साकार होती दिख रही
है। हर भारतवासी, बच्चा, बूढा और नौजवान सभी ये चाहते हैं कि मेरा मुहल्ला, मेरी गली, मेरा गांव, मेरा देश स्वच्छ हो। यह भावना जिस दिन प्रत्येक व्यक्ति के अंदर जाग गई तो उस दिन पूरा भारत स्वच्छ हो जाएगा और हमारे आस-पास
हमारे नजदीक कहीं भी गंदगी नहीं फैलेगी। लीलाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को लेकर जो अलग जगाई है धीरे धीरे लोग उस पर अमल कर रहे हैं और आने वाले दिनों में यह लोगों का एक संस्कार बन जाएगा कि हम खुद भी स्वच्छ
हों और हमारे आस-पास का वातावरण भी स्वच्छ हो। इस मौके पर गांव के सैकड़ों लोगों ने साथ रहकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। लीला राम ने कहा कि कैथल हल्के के प्रत्येक गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

