कैथल । नेशनल हाईवे-152 पर देर रात सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव ठरवी निवासी 59 वर्षीय जयपाल के रूप में हुई है। घटना की जांच कलायत थाना पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार जयपाल रात को ट्रैक्टर लेकर कैथल से अपने गांव ठरवी लौट रहा था। कलायत के पास ट्रैक्टर में अचानक
खराबी आ गई। वह सडक़ किनारे रुककर ट्रैक्टर की जांच करने लगा तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी रामनिवास के मुताबिक पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेजा और
पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। स्वजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

